Breaking

07 June 2023

छोटे भाई की पुण्यतिथि पर 130 किलोमीटर साइकिल चलाकर मड़वा पहुंचे एसआई बखत सिंह


 पन्ना।
कुंवाताल परिक्षेत्र के ग्राम मड़वा में दसवीं पुण्यतिथि शहीद जवान रूप सिंह ठाकुर की पुण्यतिथि पर उनके बड़े भाई बखत सिंह 130 किलोमीटर की साइकिल से यात्रा की करीब 2 बजे अपने ग्रह ग्राम मड़़वा पहुंचे।  जिसमें सर्वप्रथम अपने छोटे भाई के शहीद स्मारक पर पुष्प मालाओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित की गई।

सब इंस्पेक्टर बखत सिंह थाना बृजपुर में पदस्थ हैं वह अपने अच्छे कार्यों के लिए हमेशा सुर्खियों में बनें रहते हैं। बृजपुर थाने में गरीब बच्चों के लिए पुस्तकालय एवं लाइब्रेरी की सुविधा है जिसमें सैकड़ों बच्चे स्कूल कोचिंग पाते हैं। एवं बहुत से जन हितैषी कार्य पर्यावरण सुरक्षा हेतु 5 जून को 450 पोधे रोपण किये गए हैं और साईकिल यात्रा पर बताया कि यह युवाओं के लिए बहुत जागरूक होने की जरूरत है आज कल के बड़ते प्रदूषण हेतु हमें स्वास्थ्य रहने के लिए व्यायाम की जरूरत है, तथा साईकिल यात्रा के दौरान पन्ना, अमानगंज, सिमरिया, हरदुआ चौकी में उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Pages