Breaking

15 June 2023

25 ओबीसी सीटों को साधेगी कमल संदेश यात्रा


भोपाल - मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस आज से कमलनाथ संदेश यात्रा की शुरुआत की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से पीसीसी चीफ कमलनाथ इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 12 दिनों में ये यात्रा ग्वालियर और बुंदेलखंड के 10 जिलों की 25 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव इस यात्रा को लेकर रवाना हुए।
संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद कमलनाथ ने कहा यात्रा के जरिए राज्य सरकार के गड़बड़ियों का खुलासा किया जाएगा। सरकार की नाटक, नौटंकी और सरकार के खिलाफ संदेश यात्रा शुरू की गई है। सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार की लड़ाई में कांग्रेस जनता को जागरुक करेगी। दामोदर सिंह यादव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान भाजपा सरकार के 18 साल के कुशासन, 15 महीने की कमलनाथ सरकार के जनहितैषी, किसान, मजदूर, युवा, कर्मचारियों के हित में किए गए काम और निर्णयों को जनता को बताएंगे। साथ ही फिर से सरकार बनने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह की नारी सम्मान योजना, किसानों की कर्ज माफी, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट पर बिल हाफ, पुरानी पेंशन बहाली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और जातिगत जनगणना कराने सहित अनेक मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages