Breaking

26 June 2023

प्रधानमंत्री जी 27 को करेंगे बूथ कार्यकर्ताओं से डिजिटली संवादः विष्णुदत्त शर्मा


  भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लिए कल का दिन गौरव और सौभाग्य का दिन है। क्योंकि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 27 जून को मध्यप्रदेश की धरती पर आ रहे हैं। संगठन की सबसे छोटी इकाई बूथ को प्रधानमंत्री जी मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत देश भर के 543 लोकसभाओं से 10 लाख एवं मध्यप्रदेश के 64100 बूथों के करोड़ों कार्यकर्ताओं को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डिजिटली मार्गदर्शन देंगे। देश के विभिन्न प्रदेशों की विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार चयनित कार्यकर्ता जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वे भोपाल पहुंचे है, जिनसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सीधा संवाद करेंगे। यह देश के राजनैतिक इतिहास में किसी दल का इस तरह का पहला कार्यक्रम हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। 

विकास कार्यों के सहारे 2023 में मप्र भाजपा बनाएगी जीत का इतिहास

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत और सत्कार के लिए कार्यकर्ता व जनता उत्साहित हैं। कार्यकर्ता चाहते थे कि रोड शो के माध्यम से ’’मध्यप्रदेश के मन में मोदी’’ कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी जी का भव्य स्वागत किया जाए लेकिन मौसम की प्रतिकूलता के कारण और मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिन में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रोड शो कार्यक्रम फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जिन्होंने संगठन को एक नए स्वरूप में मजबूती देने का काम किया है, हमारा नेतृत्व इतना सशक्त और ताकतवर है कि आज हमारे नेतृत्व के साथ दुनिया का और देश का विश्वास है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास का मॉडल बना है। गरीब कल्याण की योजनाओं और संगठन की मजबूती के साथ ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संकल्प के आधार पर 2023 में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में जीत का इतिहास बनाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages