Breaking

20 June 2023

धर्मांतरण के तीन आरोपी ओर गिरफ्तार


 भोपाल। एक युवक के गले में पट्टा बांधकर उसके साथ कुत्ते जैसा बर्ताव किया जा रहा था।  इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीते दिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।  जिसके बाद आज पुलिस ने बाकि के फरार 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक के गले में पट्टा डालकर उसके साथ कुत्ते जैरा बर्ताव किया। साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर धमकाया। जिसके बाद इस वीडियो के आखिर में पीड़ित माफी मांगते दिखाई दे रहा था। जिसके बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सभा आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिंग भी शामिल है। इस घटना के बाद टीलाजमालपुर इलाके में तनाव फैल गया था मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई थीओर 5 घंटे बाद ही तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था... जबकि तीन आरोपी फरार हो गए थे जिन्हें 24 घंटे में पुलिस ने पकड़ लिया।


No comments:

Post a Comment

Pages