स्वतंत्रता सेनानी श्री बिस्मिल का
जन्म 11 जून 1897 को उत्तरप्रदेश के शाहजहाँपुर में हुआ था। पंडित बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के प्रमुख सेनानी थे, जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी।
श्री बिस्मिल देश की स्वतंत्रता केलिए मैनपुरी षड्यन्त्र एवं काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे। वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य और एक कवि, शायर, अनुवादक, बहुभाषाभाषी, इतिहासकार और साहित्यकार भी थे।
No comments:
Post a Comment