Breaking

09 June 2023

नाराज नेता बढ़ा रहे बीजेपी की मुश्किल


ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी में विधानसभा टिकट के दावेदारों ने अभी से पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। आज BJP  पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा की पार्टी को दो टूक कह दिया है. अगर पार्टी ने समीक्षा गुप्ता को दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट दिया, तो वह इस विधानसभा में पार्टी के लिए काम न
ही करेगें। 

नारायण सिंह ने कहा है, समीक्षा गुप्ता को छोड़कर किसी को भी मिले टिकट तो कोई आपत्ति नहीं। अनूप मिश्रा को टिकट दिए जाने पर भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन 2018 का चुनाव वो समीक्षा गुप्ता की वजह से हारे है, क्योंकि वो पार्टी से बगावत करके निर्दलीय लड़ गयी थी। इसलिए पार्टी की एक सीट कम हुई है। इसलिए ऐसे लोगों को सबक मिलना जरूरी है। आपको बता दें कि दक्षिण विधानसभा ग्वालियर जिले में है, यहां से नारायण सिंह कुशवाह तीन बार विधायक रहे चुके है, साथ राज्य सरकार में मंत्री भी थे। लेकिन 2018 में समीक्षा गुप्ता जो पूर्व मेयर थी। वह निर्दलीय खड़ी हो गयी थी। जिसके कारण, नारायण सिंह कुशवाह को हार का समाना कर पड़ा था। अब फिर से समीक्षा गुप्ता समेत 15 से ज्यादा बीजेपी के नेता इस विधानसभा से दावेदारी कर रहे है। 


No comments:

Post a Comment

Pages