Breaking

29 June 2023

भाजपा की ओर से महिला नेत्रियों ने संभाली कमान


 भोपाल। साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से जहां प्रियंका गांधी ने खुद कमान संभाल रखी है और 12 जून को जबलपुर से चुनावी शंखनाद भी कर दिया है। इसी क्रम में अब भारतीय जनता पार्टी भी अपनी महिला नेत्रियों को मध्यप्रदेश में उतारने वाली है दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष की प्रियल भारद्वाज भोपाल पहुंची।

 उन्होंने कहा कि बीजेपी में महिला नेत्रीओं की कमी नहीं है। साथ ही कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस आधी आबादी की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम कर रही है। वही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा कि सभी चाहते हैं यह लागू हो और भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा ही महिलाओं के हितों में काम करती आई है चाहे ट्रिपल तलाक जैसा कानून हो या मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना और केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना हमेशा ही महिलाओं को सशक्त करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है। इसके साथ ही प्रियल भारद्वाज ने कहा कि हमारी सरकार मुसलमान महिलाओं के साथ खड़ी है। तीन तलाक को हमारी सरकार ने खत्म किया है यूसीसी पर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है इस देश में एक विधान ही होना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Pages