वन विभाग ने इसी तरह के कब्जे को हटाया था मिली जानकारी के अनुसार कब्जा धारी पुनः इसी तरह के कब्जों को दोबारा अपनाने की कोशिश कर रहे थे जिसे लेकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी तभी आज दोपहर जहां गरियाबंद वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पुनः एक बार फिर किया हमला ।
गरियाबंद वन विभाग की टीम पर एक बार फिर उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह रहे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया । अतिक्रमण खाली करने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया , वन विभाग के वाहनों पर किया हमला उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन लगभग 40 से 50 वन अमले के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद है । हम आपको बता दें , कि मैनपुर वन मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव इचराड़ी में वन विभाग ने 65 अवैध मकानों को खाली कराया था । आज वन विभाग को जानकारी मिली के अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः उसी जगह पर तंबू लगाकर रहना शुरू कर दिया है । जिसे खाली कराने वन विभाग की टीम गई हुई थी ।
No comments:
Post a Comment