गोविंद सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सत्ता की नाव डूब रही है। उसे पार लगाने के लिए मोदी और योगी को आना पड़ रहा है। कांसे के बर्तन पर खाना खाने वाले अब आदिवासियों को गुमराह करने के लिए आ रहे हैं। आदिवासी गुमराह होने वाले नहीं हैं। उनके अंदर काफी आक्रोश है। लोहा गरम है और सिर्फ हाथौड़ा और मारना बाकी है। सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों के 18 साल से पद भरे नहीं गए हैं। करीब 30 हजार पद बैकलॉग के खाली है। छात्रों को छात्रवृत्ति और ड्रेस मध्यप्रदेश में नहीं मिल रही है। उनके हित का पैसा दूसरे अन्य कार्यों में खर्च कर सरकार वाहवाही लूट रही है। गोविंद सिंह ने सिंधिया पर बयान को लेकर कहा कि उनका सही सम्मान बीजेपी कर रही है। कांग्रेस में पहले महाराज थे। अब उन्हें बीजेपी सही तरीके से सम्मान दे रही है। बीजेपी की नेता ने उन्हें नामर्द कहा है। इस मामले में बीजेपी फौरन कार्रवाई करें। किसी केंद्रीय मंत्री को नामर्द कहना बीजेपी की संस्कृति में नहीं है। वीडी शर्मा से मांग की है कि नेता को फौरन निस्कासित किया जाए।
26 June 2023
Home
पोस्टर वॉर पर गोविंद सिंह का पलटवार
पोस्टर वॉर पर गोविंद सिंह का पलटवार
Tags
# हमारा भोपाल
Share This
About ranga-billa.com
हमारा भोपाल
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
हमारा भोपाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment