Breaking

04 June 2023

डाक्टर और एंबुलेंस ड्राइवर में विवाद, आडियो वायरल


मुरैना। जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ बैनर लगा रखे हैं के प्राइवेट एंबुलेंस के बहकावे में मरीज ना आए वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में पदस्थ अधिकांश डाक्टर खुद के क्लीनिक या अस्पताल चला रहे हैं। यह डाक्टर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा देकर अपने-अपने क्लीनिक व अस्पतालों में ले जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में जिला अस्पताल के डाक्टर व एंबुलेंस संचालक में फोन पर लड़ाई हो गई, इसका आडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

उक्त आडियो में जिस डाक्टर की आवाज बताई जा रही है, वह जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर हैं और  अपने ही घर में प्राइवेट अस्पताल भी चलाते हैं।इस आडियो में उक्त डाक्टर एंबुलेंस ड्राइवर को धमका रहा है, कि वह जब मरीज को अपने घर (अस्पताल) ले जा रहा था, तब मरीज को क्यों बरगलाया। इस आडियो में डाक्टर, एंबुलेंस ड्राइवर को धमकी दे रहा है। 

 


वायरल हुए आडियो में हुई बातचीत

डाक्टर - तू क्या चाहता है बसंत मेरे से 

एंबुलेंस ड्राइवर - इसका क्या मतलब 

डाक्टर - मैं मरीज को अपने घर पर ला रहा हूं, तूने क्यों 

एंबुलेंस ड्राइवर - किसने कहा वहां ले जाओ

डाक्टर - दिमाग खराब नही करना मेरा तू, समझ में आ गई तेरे

एंबुलेंस ड्राइवर - मैं छोटू से बोल रहा था 

डाक्टर - होश में रहना नहीं तो यहां खड़ा करना बंद कर दूंगा, आ गई तेरे समझ में। 

एंबुलेंस ड्राइवर - अच्छा...अच्छा, नेक ठंडे होकर बात करलो ठीक है सर।


- इस आडियो में किस डाक्टर की आवाज है यह मेरी समझ में नहीं आ रही। अगर आपको पता हो तो आप बता दीजिए।इस मामले की जांच करवाऊंगा, कि किस डाक्टर की आवाज है। उसके बाद कार्रवाई भी होगी। 

- डा. विनोद गुप्ता

सिविल सर्जन, जिला अस्पताल मुरैना


No comments:

Post a Comment

Pages