महामाया ट्रेवल्स की यात्री बस इन्दौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से सारंगपुर के लिए निकली ही थी और कृषि उपज मंडी के यहां कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसा लगभग मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग हुआ। हादसे की जानकारी शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को दी। मंत्री परमार शाजापुर से शुजालपुर जा रहे थे और दुर्घटना को देखकर वहीं रूक गए। कार में सवार सातों युवक शाजापुर के निवासी हैं। ये सभी कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया। हादसे में रहबर पिता मसूद निवासी पटेलवाड़ी महुपूरा, दानिश पिता सोहराब एवं अरहम पिता शकील बैग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा फरहान पिता फिरोज, रहबर पिता शरीफ एवं अर्शिल पिता शरीफ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इन्दौर रैफर किया गया। अबूवकर पिता रहीम मंसूरी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
14 June 2023
Home
बस-कार की भिड़ंत में तीन चार की मौत, चार गंभीर
बस-कार की भिड़ंत में तीन चार की मौत, चार गंभीर
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About ranga-billa.com
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment