Breaking

14 June 2023

लारेंस के गुर्गे को रिमांड पर लाई ग्वालियर पुलिस


ग्वालियर। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे को प्रोडक्शन वारंट पर मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस लाई है।

 विश्नोई गैंग के इस सदस्य का नाम बाबा उर्फ़ प्रदीप शुक्ला है। बाबा मूलतः आगरा की वाह तहसील का रहने वाला है और अक्टूबर 2022 में ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित कांच मिल इलाके के एक छात्र से दस लाख रूपये की फिरौती मांगने और उसके घर पर फायरिंग करने के मामले में वांटेड है। पुलिस बाबा को राजस्थान के जयपुर से मंगलवार को तीन दिन की रिमांड पर ग्वालियर लाई है। रिमांड के दौरान ग्वालियर पुलिस को छात्र को धमकाने और उसके घर पर फायरिंग कराने के बारे में बाबा से पूछताछ करनी है।  हालांकि ग्वालियर पुलिस ने इसका होमवर्क पहले से कर रखा है।  यहां बता दें बाबा को जयपुर पुलिस ने धमकाने और फायरिंग कराने के एक मामले में दविश के दौरान शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि इस एनकाउंटर में बाबा के एक पैर में दो गोलियां लगीं थीं, जिसके बाद वह लगड़ाकर या सहारा लेकर चलता है। यही वजह है कि ग्वालियर पहुंचने के लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे को लगड़ाते हुए और पुलिसकर्मियों का सहारा लेकर चलते हुए देखा गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages