Breaking

05 June 2023

हिंदुओं की निष्क्रियता के चलते लव जेहाद के मामले बढ़ रहे हैं


 भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दमोह के गंगा जमुना स्कूल धर्मांतरण मामले बयान दिया कि विधर्मियो का षड्यंत्र चल रहा है। वो अपने मिशन को लेकर चल रहे है। शिक्षा का क्षेत्र देवस्थान होता है, लेकिन यह वहां यह अपनी विषैली मानसिकता फैला रहे हैं। राज्य सरकार इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।

साध्वी ने कहा कि हिंदु ओं की निष्क्रियता के चलते लव जेहाद के मामले बढ़ रहे हैं। हिंदू कभी किसी के विरुद्ध कोई षड्यंत्र नहीं करता है। लव जेहाद अब और विकृत रूप ग्रहण कर रहा है। जिस तरह से लव जेहाद बढ़ रहा है

हमारी बेटियां को बहला फुसला कर आतंकवादी बनाया जा रहा है। मिशन के तहत किया जा रहा लव जेहाद को अंजाम दिया जा रहा है।  लव जिहाद लगातार बढ़ते मामलों पर साध्वी ने परिजनों से की अपील करते हुए कहा कि परिजन और हिंदू बेटियां सचेत रहें। माता पिता का सम्मान करें बेटियां। ऐसे लव जेहाद में न फंसे। ऐसे मामलों में मै हमेशा दृढ़ता से आगे आऊंगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages