Breaking

26 June 2023

नीमच ज़िला कलेक्टर नेहा मीना को राष्ट्रपति करेगी भूमि सम्मान अवार्ड' से सम्मानित


 भोपाल।देश में 68 जिलों को भू-अभिलेखों के आधुनिकीकरण, ग्राम नक़्शों के डिजिटलाइज़ेशन, अभिलेख़ागार के मार्डनाइजेशन और लैंड रिकॉर्ड्स के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए “भूमि सम्मान प्लैटिनम अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगाजिसमें मध्य प्रदेश से नीमच ज़िले को ये सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान नीमच जिले की अपर कलेक्टर नेहा मीणा
राष्ट्रपति द्वारा 18 जुलाई 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में “भूमि सम्मान अवार्ड” प्रदाय किए जाएगा। शुक्रवार को सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ लैंड रिसोर्सेज़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस ली। इसमें ज़िलों को अनुकरणीय कार्य करने के लिए बधाई दी। इसके पहले भी मीणा को 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिले है।


मीणा परिवार की तीन संतान, तीनों आईएएस


*पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के समाजसेवी स्व. चिमनसिंह मीणा व कृष्णा देवी मीणा के यहां जन्म लेने वाली डाॅ. शकुंतला मीणा (पूर्व प्राचार्या राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआ) की दो पुत्रियां नेहा मीणा, डाॅ. निधि मीणा एवं पुत्र तेजस्वी मीणा ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इंसान के मंसूबे ऊंचे रहे और लगन बरकरार हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आगे आने से नहीं रोक सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages