Breaking

27 June 2023

तेज बारिश के बाद पानी रुकते ही गिरी जर्जर दुकान


दमोह। दमोह में आज मानसून ने दस्तक दी है और सुबह से ही रुक रुककर तेज बारिश का दौर जारी है। एक ओर जहा तेज गड़गड़ाहट और चमक के साथ बारिश हो रही है, तो वही नगरपालिका प्रशासन के द्वारा जर्जर हो चले मकानों और दुकानों को चिन्हित कर उन्हें समय पर मरम्मत कराने या खाली कराने का काम नही किया।

 उसी की बानगी आज सोमवार की शाम दमोह के टोपी लाइन में स्थित तीन टेलरिंग की दुकानों का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही इस हादसे में किसी भी प्रकार से कोई जनहानि नही हुई। वही दुकान के बाहर खड़ी एक स्कूटी और एक साइकिल मलवे में दब गई।


No comments:

Post a Comment

Pages