उक्त निर्देशों का पालन करते हुए जिला रतलाम की पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों को संचालित करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
वही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना प्राप्त हुई कि सुखेडा में अवैध गतिविधियो में संलिप्त लोगो द्वारा भारतीय मुद्रा की हुबहु दिखने वाली नकली मुद्रा बनाकर उसे बाजार में चला कर लाभ कमाने का गोरखधंधे में संलिप्त लोग राजस्थान सीमा पर सक्रीय है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वालो का भाण्डाफोड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमे टीम का गठन किया ओर पुलिस टीम द्वारा सुखेडा में नकली भारतीय मुद्रा बना कर चलाने और बनाने वाले गिरोह के ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान सुखेडा तथा आसपास के गांव के आरोपियों को गिरफ्तार कर 500 – 500 रूपये के 70 नकली नोट व बनाने वाले उपकरण, सामग्री, नकली नोट आदि बरामद किये गये तथा आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया जिसमें भारतीय दण्ड विधान कायम किया गया। अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment