Breaking

10 July 2023

कमलनाथ और दिग्विजय सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग


 भोपाल।
मप्र की राजधानी भोपाल में कमलनाथ और आदिवासी विधायक की राज्यपाल से मीटिंग पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया कि कमलनाथ और दिग्विजय सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग है । 24 घंटे झूठ बोलते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो कोई भी हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होती है।

शर्मा ने कहा कि, आदिवासी समाज के भाई और बहन चाहे दलित समाज के भाई और बहन के मामले हो उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई तो हुई ही है। मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ आप का दोहरा चरित्र है। मैंने सुना है आज आपके साथ कैबिनेट के मंत्री रहे उमंग सिंघार भी साथ हैं। उनके ऊपर क्या आरोप है मैं पूछना चाहता हूँ ऐसा प्रकार के अपराधी तत्व आपके साथ है। एक बहन ने उनके प्रताड़ना से आत्महत्या कर ली थी अभी केस पेंडिंग हैं।

कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आपके हाथ का सने हुए हैं। ये पूरा मध्य प्रदेश जानता कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी आपके हाथ का सने हुए हैं ये पूरा मध्य प्रदेश जानता है। 


No comments:

Post a Comment

Pages