Breaking

11 July 2023

विधानसभा में विपक्ष ने जमकर किया हंगामा


 भोपाल
- विधानसभा का सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष की मांग थी कि सीधी के मामले में चर्चा कराई जाए। अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए वंदे मातरम गान कराने का फैसला किया। इस पर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। 

नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष की बात को ध्यान में रखते हुए विधायकों को शांत कराया। इस दौरान भी कांग्रेस के विधायक हंगामा करते रहे। आखिरकार वंदे मातरम गान खत्म होने के बाद चर्चा शुरू हुई लेकिन हंगामे में तब्दील हो गई। सदन की कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि वंदेमातरम का अपमान कांग्रेस से किया है। खेद व्यक्त करने के बजाय कांग्रेस के विधायक हंगामा करते रहे। किसी मामले को उठाने का तरीका होता है। तरीके से ही बात सुनी जाती है लेकिन कांग्रेस सिर्फ राजनीति करना चाहती है। 3 साल पुराने मामले पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा बचा नहीं हुआ है। जनहित के मामले सदन में उठाई नहीं जाते हैं। कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा अब बचा नहीं है। कांग्रेस सिर्फ आदिवासियों के मामले में राजनीति करती है। 


No comments:

Post a Comment

Pages