Breaking

17 July 2023

आंतकी संगठन सूफा के सदस्य के घर एनआईए का छापा


 रतलाम। एक बार फिर रतलाम में एनआईए की टीम ने दस्तक दी है जो राजस्थान के जयपुर दहलाने की साजिश रचने वाले मुख्य सुफा संगठन से जुडे़  इरफान के घर फार्म हाउस पहुंची । 

जहां एनआईए ने 4 पेच का अटैचमेंट के पेपर चस्पा किऐ है ।  ज्ञात हो 28 मार्च 2022 में राजस्थान के निम्बाहेड़ा पुलिस ने सुंफा संगठन से जुड़े सदस्यों को विस्फोटक सामग्री के साथ धरदबोचा था । तभी से एनआईए की टीम रतलाम में आती जाती रही है । मास्टरमाइंड इमरान के छोटे भा
ई ईरफान ने बताया की एनआईए टीम ढेड़ साल बाद आई है  कुछ अटैचमेंट  (सील)करने कागज चस्पा किऐ है और बताया की आपके पास नोटिस आएगा आपको मोका दिया जाएगा आपकी प्रापर्टी बचाने का और बताया की आपके जुलवानिया स्थित फार्म हाउस पर सुफा संगठन की मीटिंग होती थी जिसके लिऐ अटैचमेंट का नोटिस चस्पा किया है । 


No comments:

Post a Comment

Pages