पीड़िता ग्रामीण महिला मोर्चा महामंत्री बताई जा रही। आरोप है कि जब वह रनेह गांव से हटा कोचिंग के लिए आई तो कम्यूटर सेंटर के पास बाइक सवार दो मनचलों ने उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। घटना के बाद पीड़िता ने कोचिंग के स्टाफ और अपने परिचितों को घटनास्थल पर बुलाया। जिसके बाद दोनों युवकों के साथ मारपीट के दौरान। घटनास्थल से भाग गए।
उसके बाद पीड़िता महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ घटना की शिकायत करने हटा पुलिस थाने पहुंची। यहां पीड़िता ने महिला पुलिस कर्मियों पर अभद्रता और और दुर्व्यवहार कर एफ आई आर नहीं करने के आरोपी पुलिस पर लगाए।
इधर सनसनीखेज मामले के बाद हटा थाना टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है । पुलिस पर लगे आरोपों नकार दिया। खास बात यह भी है पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है।दो आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment