मंडला। मंडला के सुरपाठी बीट मे करेंट से एक तेंदुए की मौत हो गई। बताया जा रहा की इस तेंदुए की मौत 36 घंटों से ज्यादा का समय हो गया। तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गये हैय़ शिकार की आशंका जताई जा रही ...घटना पश्चिम सामान्य वन मंडल क्षेत्र की हैं ..वन अमला औऱ चिकित्सक मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम किया गया।
सुरापाठी के जंगलों मे बीट गार्ड ने देखा की तेंदुए का शव जंगलों मे पड़ा हैं उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई मौके पर वन अमला पहुंचा औऱ जांच जारी हुई मौके पर डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे क्षेत्र की छानबीन की गई लेकिन कोई भी क्लू वन विभाग को नही मिला मौके पर डॉक्टर पहुंचे उन्होंने बताया की तेंदुए की मौत तार के करेंट से हुई हैं ..किन लोगो के द्वारा यह करेंट बिछाया गया था अभी वन विभाग ने स्पष्ट नही किया ..लेकिन आशंका यह जताई जा रही हैं की यह घटना शिकारियों के द्वारा की गई होगी ..सुरापाठी के जंगलों मे तेंदुए का शव दिखाई दिया जिस पर डॉक्टर औऱ वन विभाग के एस .डी .ओ का कहना हैं की तेंदुए की मौत का समय 36 घंटों से ज्यादा का हो गया .वन अमला इतनी देर बाद पहुंचा औऱ शिकारी या वे लोग कौन हैं जिन्होंने करेंट से तेंदुए को मौत की नींद सुला दिया यह सब सवालो के घेरे मे हैं।
No comments:
Post a Comment