भोपाल। राजधानी भोपाल को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद जारी है। लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारी ही अतिक्रमण माफियाओं को संरक्षण देने से बाज नहीं आ रहे हैं। देखने में आ रहा है कि, लगातार भोपाल नगर निगम के पार्षदो द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की गई है। लेकिन अतिक्रमण अमले ने अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का दावा है कि, अतिक्रमण माफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब निगम जल्दी एक्शन लेगा और जहां जहां अतिक्रमण की शिकायतें मिलेंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी। वही शहर में फैल रहे अवैध पार्किंग के जाल को लेकर भी नगर निगम सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। नगर निगम अध्यक्ष ने बताया कि, निगम जल्दी ही स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से अवैध पार्किंग को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा। साथ ही मूसलाधार बारिश से जर्जर हुई सड़कों को लेकर भी नगर निगम जल्द ही पैच वर्क कार्य करवाएगा। जो सड़कें गारंटी पीरियड में होंगी उन्हें ठेकेदार से फ्री ऑफ कॉस्ट ठीक करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment