Breaking

13 July 2023

पटवारी भर्ती परिणामों के बाद फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा


 भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम विवादों में आ गए हैं। एक ही कॉलेज के सात बच्चे टॉप टेन लिस्ट में आने के बाद अन्य अभ्यर्थियों का गुस्सा अब फूटने लगा है। इसको लेकर गुरुवार को पटवारी परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी कर्मचारी चयन मंडल के सामने एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया।

 अभ्यार्थियों ने परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। अभ्यार्थियों का आरोप था कि....एनआरआई सेंटर से टॉप 10 में 7 अभ्यार्थी के चयन घपले का संकेत है।  उन्होंने टॉपर के हिंदी में हस्ताक्षर पर भी सवाल उठाए। साथ ही पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सरकार ने एक्शन नहीं लिया तो वह आने वाले दिनों में भोपाल के जंबूरी मैदान में उग्र आंदोलन करेंगे। इधर मामले को देखते हुए पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। एसीपी एमपी नगर अक्षय चौधरी ने बताया कि, अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर रवाना किया है। 


No comments:

Post a Comment

Pages