Breaking

16 July 2023

किसी का का मजा, तो किसी के लिए सजा बना मानसून


 भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मानसून ने रंगत बदल कर रख दी है। जहां कुछ लोगों को मानसून का मौसम मजेदार लग रहा है, तो वही कुछ के लिए ये मौसम परेशानियां लेकर आया है।

 इन परेशानियों ने भोपाल नगर निगम की मानसूनी तैयारियों को पोल खोल कर रख दी है। दरअसल शारदा विद्या मंदिर  स्कूल से प्रोस्पेरा कॉलोनी सहित 5 कालोनियों के रहवासी बाग मुगालिया वार्ड नंबर 53 के रहवासी के माँग पर 23 फरवरी को यहां सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने के लिए विधायक एवं क्षेत्रीय पार्षद द्वारा भूमि पूजन करने के भी बाद ठेकेदार द्वारा सड़क ना बनाने एवं चारों तरफ भरे हुए सीवेज के पानी से परेशान होकर रहवासियों ने कीचड़ स्नान किया।  क्योंकि ठेकेदार व नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रहवासियों का निकलना मुश्किल हो गया है। कॉलोनी के आसपास सीवेज के तालाब भरे हुए हैं सड़क बची नहीं है कीचड़ से भरे हुए रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। स्कूल की बसें आती नहीं है क्योंकि सड़क बिल्कुल बची नहीं है सीवेज का पानी आसपास भरा हुआ है पांच कॉलोनी की जनता नरक में जीवन जी रहे हैं सब जगह गुहार लगा ली है लेकिन कुछ नहीं हो रहा स्कूल जाने वाले बच्चे महिलाएं एवं पैदल चलने वाले सबसे ज्यादा परेशान होते हैं बगैर गाड़ी के बच्चों को घर जाने आने में होती है।

No comments:

Post a Comment

Pages