Breaking

12 July 2023

किसान को पटवारी ने कर दिया मृत घोषित,एक साल से नही मिली सम्मान निधि


 रहली। किसानों के सहायतार्थ केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कई किसान योजना के लाभ से बंचित है। सागर जिले की  रहली तहसील के ग्राम छपरा निवासी एक किसान को सरकारी तंत्र ने मृत घोषित कर दिया। सरकारी रिकार्ड में किसान के मृत होने के कारण किसान को मिलने वाली सम्मान निधि एक साल से नही मिल रही है। ऐसे में अब किसान अपने
आप को जीवित बताने के लिए दर-दर भटक रहा है।


 छपरा ग्राम निवासी जीवन बसोर पिता बाबूलाल की छपरा मौजा में एक एकड़ जमीन है किसान शासन के द्वारा मिलने वाली सम्मान निधि का पात्र है और उसे किसान सम्मान निधि मिल भी रही थी।विगत एक वर्ष पूर्व पटवारी द्वारा किसान को मृत घोषित कर दिया गया जिस कारण किसान को सम्मान निधि मिलना अचानक बंद हो गई।अब किसान अपने आप को जिंदा घोषित करने तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा है।इस मामले में तहसीलदार राजेश पाण्डेय ने दोषी पटवारी खिलाफ कार्यवाही करने एवं गलती को सुधार करने का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages