60 सालों तक क्यों नहीं आई जनजातीय गौरव की याद?
डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि देश में आपने 60 सालों तक शासन किया तब आपको जनजातियों गौरव की याद नहीं आई। मध्यप्रदेश में 1993 से लेकर 2003 तक मिस्टर बंटाधार की सरकार थी, तब कांग्रेस को स्वाभिमान यात्रा की याद क्यों नहीं आई? भारतीय जनता पार्टी जनजातीय भाइयों के सम्मान के लिए, स्वाभिमान के लिए, उनके गौरव के लिए खड़ी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आदिवासी भाई-बहनों का जीवन बदलने का काम कर रही है। कांग्रेस के लोग यह बताएं कि उन्होंने 60 सालों तक आदिवासी भाईयों को पक्के मकान बनाकर क्यों नहीं दिए? जनजातीय क्षेत्रों में पक्की सड़कें बनाकर क्यों नहीं दी? जनजातीय महापुरुषों के सम्मान में आपने जनजातीय गौरव दिवस क्यों घोषित नहीं किया? क्यों उन महापुरुषों के स्मारक नहीं बनवाए?
No comments:
Post a Comment