Breaking

06 July 2023

सिंधिया का दिखा अलग अन्दाज़ , प्रोटोकाल तोड़कर अचानक एक रेस्तराँ में रुके


 ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रति सप्ताह दिल्ली के अपने व्यस्त मंत्रालय से समय निकाल कर अपने गृह ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में प्रवास कर विभिन्न सम्मेलन , कार्यक्रम व बैठक में हिस्सा ले रहे है । 


कल भोपाल में भाजपा की कोर कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद आज ग्वालियर में विभिन्न समाज को उन्होंने सम्बोधित किया और जब वह अपने क़ाफ़िले के साथ एक कार्यक्रम में दूसरे में जा रहे थे तो ग्वालियर शहर के फूल बाघ चौपाटी इलाक़े में अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई व एक रेस्तराँ में चले गए वहाँ उन्होंने युवाओं से बात की व रेस्तराँ में काम कर रहे कर्मचारी से भी हाल पूछा । अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के क़ाफ़िले रुकने के कारण सैंकड़ों लोग रेस्तराँ में पहुँच गए व ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयकारे के नारे लगाने लगे । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में केंद्रीय नागरिक उड्डयन व स्टील मंत्री की ऐसी उपस्तिथि से क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह भी देखा जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Pages