भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी के समक्ष सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजेश तिवारी को अंगवस्त्र पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर पार्टी में स्वागत किया। मंच का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने किया। इस अवसर पर विदिशा जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश जादौन ने आभार प्रदर्शन किया।
राजेश तिवारी के रूप में आज पार्टी में हुआ शुभ प्रवेशः शिवराजसिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री राजेश तिवारी को भाजपा परिवार में शामिल होने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है। सावन के पहले सोमवार को पार्टी में श्री राजेश तिवारी के रूप में शुभ प्रवेश हुआ है। उनका लंबा सामाजिक जीवन रहा है, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगल दल में काम करने के उनके लंबे अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगी। उनके परिश्रम और प्रभाव का लाभ भाजपा को मिलेगा ?
No comments:
Post a Comment