Breaking

16 July 2023

"आदिवासी स्वाभिमान यात्रा" निकालेगी कांग्रेस


 भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस भाजपा ने आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर काम करने की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पत्रकार वार्ता को आयोजित किया।

 जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया कांग्रेस की आदिवासी वोट बैंक को लेकर बनाई गई रणनीति के बा
रे में जानकारी देते हुए विक्रांत भूरिया ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशभर में "आदिवासी स्वाभिमान यात्रा" निकालेगी। भूरिया ने आरोप लगाया कि एमपी में हर दिन अदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं।  इसके साथ ही यात्रा के बारे में बताते हुए भूरिया ने बताया कि यह यात्रा मेरे औऱ  रामू टेकाम के नेतृत्व में निकलेगी। 19 जुलाई को सीधी से यात्रा का शुभारंभ होगा..7 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर झाबुआ में यात्रा का समापन होगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। हर दिन दो विधानसभा तक यात्रा जायगी।


No comments:

Post a Comment

Pages