Breaking

01 July 2023

भगवान के दर्शन के लिए पैसे लेना गलत-शंकराचार्य


ग्वालियर। बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में है। ग्वालियर पहुंचे जगतगुरु अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने  ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग को विश्वेश्वर महादेव शिवलिंग बताते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार पर  शिवलिंग की पूजा ना करने देने का आरोप लगाया है।

 उन्होंने कहा कि  न्यायालय ने शिवलिंग की पूजा अर्चना करने की अनुमति दी है,लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें और उन जैसे तमाम भक्तों को दर्शन और पूजा अर्चना करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहां का जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर उन्हें पूजा अर्चना करने से रोक रहा है।  भगवान शंकर की शिवलिंग है, वहां शास्त्र अनुसार  भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने का  अधिकार है। लेकिन इसके लिए अब उन्हें देशव्यापी आंदोलन करने मजबूर होना पड़ा है।  श्रावण मास के महीने में पूरे देश भर से शिव भक्तों से प्रतीकात्मक एक शिवलिंग काशी विश्वनाथ के ज्योतिष मठ में मंगाए जाएंगे। उन्हें मठ में ही स्थापित किया जाएगा। जब तक  उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद में स्थापित की पूजा अर्चना की अनुमति नहीं मिलती।  तब तक आंदोलन जारी रहेगा।  जगतगुरु अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने देश के मंदिरों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। मंदिरों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। 



No comments:

Post a Comment

Pages