Breaking

08 July 2023

मुंडाली थाना क्षेत्र में फिर बड़ा हादसा, करंट से दो मासूमों की मौत


 मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले गड्ढों में भरे बरसात के पानी में डूबकर हुई दो बच्चियों की मौत का मातम अभी शांत नहीं हुआ कि शनिवार को एक बार फिर से क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ। करंट की चपेट में आकर दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक अजराड़ा गांव का रहने वाला हसन खेती बाड़ी करता है। हसन के पांच बेटे और एक बेटी हैं। बताया जाता है कि शनिवार को हसन का तीसरे नंबर का बेटा नौ वर्षीय शियान टेबल के पंखे का तार बिजली के बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान जैसे ही शियान ने बोर्ड में एक तार लगाया। नीचे खेल रहे सात वर्षीय मोईन ने दीवार पर लटक रहे दूसरे तार को पकड़ लिया। मोईन को छुड़ाने के लिए शियान ने उसे हाथ लगाया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद जब बच्चों के परिजनों पर पहुंचे तो दोनों बच्चों के शव देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी मुंडाली वीरपाल सिंह ने बताया कि परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पंचनामा भरकर दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। उधर, घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है।


No comments:

Post a Comment

Pages