सीएम ने कहा कि, मुझे आज बहनों ने हसली पहनाई है, ये प्रेम का बंधन है, ये विश्वास है। बहनों का प्यार मैं हृदय में ले कर जाऊंगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर कई लोग मुझपर तंज कसते हैं, गाली देते हैं कि ये पैसा मैं बर्बाद कर रहा हूं। ये योजना बहनों की जिंदगी बदलने का मेरा प्रयास है। चाहे कुछ हो जाए बहनों की आंखों में आसू नहीं रहने देना है। उन्होंने कहा कि, अभी और पैसे का इंतजाम कर रहा हूं, 1000 से बढ़ाकर इसे 3000 तक ले जाऊंगा। कांग्रेस ने बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों के 1000 रुपये छीने।
लैपटाप के पैसे डालेंगे
कल मैं लैपटॉप के लिए 75% अंक लाने वाले भांजे-भांजियों के खाते में 25,000 रुपये डालूंगा। कांग्रेस और कमलनाथ ने लैपटॉप देना बंद कर दिया था, बेटियों की शादी करवाकर पैसे नहीं दिये। ये जनता को ठगने वाले हैं। गरीब मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलाओं को कुल 16,000 देने का हमने तय किया। कमलनाथ और कांग्रेस ने ये पैसे भी छीन लिये थे।
No comments:
Post a Comment