Breaking

22 July 2023

पार्षदों ने भी लगाई सुविधाएं बढ़ाने की गुहार


 भोपाल - मध्य प्रदेश में सरकार अलग-अलग कर्मचारी संगठनों की मांग को पूरा करने की कवायद में जुटी हुई है। संविदा कर्मियों को नियमित और वेतनमान बढ़ाए जाने पर सरकार ने फैसला ले लिया है। अब नगर निगम के चुने हुए जनप्रतिनिधि यानी कि पार्षद भी सुविधाएं बढ़ाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। 

पार्षदों का कहना है कि उन्हें सिर्फ 6 हजार रुपए वेतनमान दिया जा रहा है। उनके बैठने की व्यवस्था भी कहीं पर नहीं है, जबकि भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को पत्र लिखकर वेतन संबंधी मामलों पर विचार करने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद से कोई सुनवाई पार्षदों की नहीं हुई है। फिर से कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर मालती राय को पत्र लिखा है। साथ ही यह भी कहा है कि पार्षदों के बैठने की व्यवस्था भी जोनल कार्यालय में की जाए। हालांकि कई जोनल कार्यालय में पार्षदों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन अधिकांश जोनल ऑफिस में पार्षद के बैठने की व्यवस्था नहीं है। वही महापौर का कहना है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा जरूर की जाएगी लेकिन अभी उनके पास यह प्रस्ताव आया नहीं है। साथ ही महापौर ने कहा कि जोनल स्तर पर प्लानिंग बनाने के निर्देश टीएंडसीपी की तरफ से दिए गए हैं। इस पर जल्द ही अमल किया जाएगा। वही नगर परिषद के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि प्रस्ताव के संबंध चर्चा जरूर की जाएगी जिसके पास प्रस्ताव आया है। प्रस्ताव को आगे बढ़ाएंगे। इसके बाद ही पार्षदों की मांगों को पूरा किया जा सकेगा। 



No comments:

Post a Comment

Pages