Breaking

05 August 2023

सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


 भोपाल - मध्य प्रदेश में नए सिस्टम एक्टिव होने के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंडला और जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

 रीवा, शहडोल, जबलपुर , सागर संभागों के जिलों में भारी बारिश के आसार है बाकि के शेष संभागों में मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बाकि के 11 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर समेत कई जिलों शामिल है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी में कमी आ सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश में एहतियात के तौर पर बिना काम के घर से ना निकलने की बात कही है। ऐसे मौसम में बिजली गिरने की भी संभावना है जिसके चलते मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की भी अपील की है। मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश में अभी कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। मानसून ट्रफ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से कम दबाव के क्षेत्र से होकर छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश वर्षा का सिलसिला बना हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Pages