Breaking

12 August 2023

अगले सप्ताह भी तेज बारिश के आसार नहीं


 भोपाल - प्रदेश में 5 अगस्त से ही तेज बारिश नहीं हुई है। ऐसा ही अगला एक सप्ताह भी रहेगा। बारिश नहीं होने से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है। बारिश के आंकड़ों में पश्चिमी हिस्सा पिछड़ गया है। पूर्वी हिस्सा भी पिछड़ने लगा है। बता दें कि पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 4% अधिक और पश्चिमी हिस्से में औसत से 2% कम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। 18 अगस्त के बाद सिस्टम एक्टिव हो सकता है। हालांकि, पूर्वी हिस्से में एक्टिविटी होने से वहां तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश में भले ही मानसूनी ब्रेक है, लेकिन गुजरात के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बनने से मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन में इसका असर देखने को मिल रहा है। यहां अगले दो से तीन दिन तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। नर्मदापुरम में भी मौसम बदला रह सकता है। बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages