भोपाल। राजधानी भोपाल में 12 साल पहले हुए बहुचर्चित आरटीआई एक्टिविस्ट शेहला मसूद हत्याकांड का जिन चुनावी साल में फिर बाहर आ गया है। श्रद्धांजलि देने के बहाने शहला मसूद के परिजनों ने मुख्य आरोपियों की फिर से जांच कर सजा देने की मांग की है।
दरअसल आज शहला मसूद की बरसी है, और बरसी के मौके पर शहला मसूद के परिजन और उनके चाहने वालों ने भोपाल गेट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों का सब्र एक बार फिर टूट गया। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि, आज तक भी शहला मसूद को न्याय नहीं मिल पाया है। सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर परिजनों ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। साथ ही हत्या कांड मामले में शहला मसूद के परिजनों ने दोबारा CBI जांच कर असली आरोपियों को सजा देने की मांग की है। वहीं BJP नेता पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह के खिलाफ भी जांच की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि, आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की उनके भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को साजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनका शव उनकी कार की सीट पर मिला था। सीबीआई की जांच के मुताबिक भोपाल के तत्कालीन भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह के जाहिदा और शहला, से नजदीकी संबंध थे...इस पूरे मामले में जाहिदा की डायरी में तत्कालीन भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह के कई राज उगले थे। शाहला मसूद की हत्या में शामिल जाहिदा परवेज़ शकेब डेंजर इस वक़्त बेल पर जेल से बाहर है। इसी को लेकर परिजनों ने दोबारा सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि, असली गुनहगारों को गिरफ्तार किया जाए। आपको बता दें कि, बीजेपी नेता ध्रुवनारायण सिंह इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी कर रहे है...ऐसे में शाहला मसूद की हत्या को लेकर परिजन सामने आ गए है इससे ध्रुवनारायण की मुश्किलें बढ़ सकती है।
No comments:
Post a Comment