Breaking

24 August 2023

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में जो दशकों तक नहीं किया, भाजपा ने सालों में कर दिया वो विकासः शर्मा


भोपाल। आज छिंदवाड़ा के लिए ऐतिहासिक दिन है, विकास की सौगातों से भरा दिन है। कांग्रेस की सरकारों ने दशकों लंबे अपने शासन में छिंदवाड़ा के लिए जो नहीं किया, वो भाजपा की सरकार ने कुछ सालों में कर दिया। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सैकड़ों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट छिंदवाड़ा जिले को दिए हैं। इनमें से माचागोरा जलाशय जहां जिले के 711 गांवों को हराभरा बनाएगा, वहीं, जाम सांवली में 314 करोड की लागत से बनने वाला भव्य हनुमान लोक लाखों हनुमान भक्तों की आस्था को प्रबल बनाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा जिले को दी गई विकास कार्यों की सौगातों पर उनका आभार जताते हुए कही।

कमलनाथ ने किए झूठे वादे, विकास कर रही भाजपा सरकार

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जनता को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने मध्यप्रदेश और छिंदवाड़ा को छल और धोखे के अलावा क्या दिया? कमलनाथ वर्षों तक केंद्रीय मंत्री रहे, कई दशकों तक केंद्र और राज्य में उनकी सरकारें रहीं, लेकिन उन्होंने हमेशा छिंदवाड़ा की जनता से झूठे वादे किए। छिंदवाड़ा में विकास का काम भाजपा ने ही किया है। श्री शर्मा ने कहा कि विकास के जिस छिंदवाड़ा मॉडल की कमलनाथ बात करते हैं, वो 20 सालों में भाजपा की सरकारों द्वारा यहां किए गए परिश्रम का प्रतिफल है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज 848 करोड़ की जिस माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का शुभारंभ किया है, उससे जिले के 7 विकासखंडों के 711 गांवों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री जी ने आज 69.21 करोड़ लागत वाले नगर निगम के विकास कार्य, 45.18 करोड़ लागत वाली दो सड़कों के निर्माण कार्य, 258.75 करोड़ की लागत वाले तीस विकास कार्य, 146.86 करोड़ की लागत वाले मोहगांव एवं डोला नाला जलाशय संबंधित कार्य तथा 51.88 लाख रुपये लागत वाली 10 सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया है।


No comments:

Post a Comment

Pages