भोपाल - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की धर्मपत्नी सरोज कुमारी की पुस्तक विंध्य की बेटी मुहावरों से झलकती ममता का विमोचन पीसीसी चीफ कमलनाथ करेंगे। सरोज कुमारी ने अपनी पुस्तक में विंध्य क्षेत्र की माटी और मुहावरों को समेटा है। पुस्तक में बघेली भाषा की 151 कहावतों को शामिल किया गया है।
इन मुहावरों और कहावतों का स्वरूप इस प्रकार का है कि इन्हें हिंदी साहित्य में स्थान दिया जा सकता है।12 अगस्त को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में अर्जुन सिंह सद्भावना फाउंडेशन के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की बेटी वीणा सिंह ने बताया कि, उनकी मां ने इसे तैयार करने में अपने जीवन के कई साल खर्च कर बघेलखंड की संस्कृति और परंपरा का एक अनूठा संगम तैयार किया है। उन्होंने कहा कि... सबकी इच्छा थी कि मां के रहते हुए ही यह पुस्तक प्रकाशित हो जाए,लेकिन कुछ कारण के चलते इसके प्रकाशन में समय लगा। लेकिन अब पुस्तक विमोचन के लिए तैयार है। वीणा सिंह ने बताया कि....पुस्तक के लिए कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,आदि ने अपने शुभकामनाएं भेजी है....जो पुस्तक में शामिल की गई है।
No comments:
Post a Comment