Breaking

25 August 2023

जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकिट दिया जायेगा: कमलनाथ


भोपाल। मध्यप्रदेश को शिवराजसिंह चौहान ने भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रदेश बना दिया है। जहां देखो वहां भ्रष्टाचार है। ऐसा कोई विभाग या संस्था नहीं बची जहां भ्रष्टाचार न हो, जहां घोटाला नहीं हुआ हो। शिवराजसिंह ने भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है, 50 प्रतिशत कमीशन का खेल चल रहा है। हर जगह पैसा दो काम लो, इतना ही नहीं यदि आप भ्रष्टाचार के शिकार नहीं हैं तो गवाह है। शिवराज सिंह जी आपके तो दोनों हाथ व्यस्त हैं एक भ्रष्टाचार में और दूसरा अत्याचार में। महिलाओं पर अत्याचार, किसानों पर अत्याचार और बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन है।
आज का युवा कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता वह तो अपने हाथों में काम चाहता है। हमने अपनी सरकार में पहली किश्त में मुरैना में 46000 किसानों का कर्जा माफ किया था आगे दूसरी किश्त चालू होने वाली थी कि धोखे से सरकार गिरा दी। शिवराज जी बीते दो-तीन महीने से जहां भी जाते हैं, वहां एक नया झूठ बोलकर आते हैं। आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। हर वर्ग परेशान है, आज की युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है, यदि युवाओं का भविष्य ही अंधकार में रहेगा तो प्रदेश का भविष्य कैसा होगा। आने वाला चुनाव मप्र का भविष्य तय करेगा, युवाओं का भविष्य तय करेगा। कांग्रेस पार्टी इस चुनाव मंे जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकिट देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने आज मुरैना के अम्बाह में आयोजित कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये यह बातें कहीं।
श्री कमलनाथ ने मुरैना के वीर शहीदों, बलिदानियों और देश भक्तों की पावन भूमि को प्रणाम करते हुये कहा कि चंबल का पानी जोश देने वाला है, यह तो मैंने भी एहसास कर लिया। मुरैना की पहचान गजक से है, मुझे याद है जवानी में मुरैना आकर यहां का गजक खाता था, गजक हमें बहुत पसंद है। यह बहुत पुरानी बात है, मुरैना के तेल से पूरे देश में खाना पकाया जाता है। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हुई और आपने इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर मुझे बल और शक्ति दी। 
श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं जब यहां आ रहा था तो हेलीकॉप्टर से देख रहा था कितने उद्योग हैं, बड़े-बड़े नेता यहां रहे हैं और मुरैना जिले का क्या हाल है। खेती, मजदूरी और कोई रोजगार का कोई दूसरा मौका नहीं है, यहां आर्थिक गतिविधि का भी कोई मौका नहीं। यहां के तेल मिल मालिकों ने मुझे आवेदन देकर कहा था कि हमारी मदद करिए, मुरैना की रेत खदानें हमारे नौजवानों को क्यों नहीं दी जा सकती हमारे नौजवान काम में लगेंगे, कांग्रेस की सरकार आएगी तो यहां पर रेत पर पहला अधिकार यहां के नौजवानों का होगा। यहां जो नौजवान आए हुए हैं उनमें कितना जोश है, यही नौजवान हमारी सबसे बड़ी चुनौती हैं इनका भविष्य सबसे बड़ी चुनौती है। 

No comments:

Post a Comment

Pages