छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अब यह छिंदवाड़ा,कमल नाथ का गढ़ नहीं रहेगा बल्कि अब हम इसे भाजपा का गढ़ बना देंगे। इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा लगातार धार्मिक आयोजनों और कथा कराने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता,पहले हम ही कथा और भंडारा करवाते थे अब वह करवा रहे हैं,यह तो अच्छी बात है लेकिन इसमें कोई डुप्लीकेसी ना हो।
इसके साथ ही भाजपा के पिछले कई दशकों से छिंदवाड़ा में लगातार हारने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के पास धनबल,बाहुबल और जनता को मोहने का मोहिनी मंत्र जैसा है लेकिन अब उनका तिलिस्म टूट रहा है। इस बार हम यहां जरूर जीतेंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वह यहां से जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
No comments:
Post a Comment