Breaking

07 August 2023

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन


 झाबुआ : मध्यप्रदेश के सीधी से चलकर 19 दिवसीय आदिवासी स्वाभिमान यात्रा आज झाबुआ पहुंची, जहां समापन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को देखने सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की तादाद में आदिवासी, किसान, दलित जन समुदाय उत्कृष्ट खेल मैदान में एकत्रित हुआ। 

कमलनाथ सर्वप्रथम मंच के समीप ही प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से रूबरू हुए, तत्पश्चात मंच पर कांग्रेस नेताओं ने पुष्प हारों से श्री कमलनाथ जी स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए माननीय कमलनाथ जी ने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों पर अत्याचार एवं शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, मध्यप्रदेश में तो आए दिन आदिवासी दलितों के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था में चौपट सी हो गई है भाजपा सरकार के मुखिया जनता जनार्दन को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। हमारी सरकार के समय हमने 670000 पट्टे स्वीकृत किए थे। भाजपा नेताओं ने संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर सरकार गिराई सरकार में आने के बाद 320000 पट्टे खारिज कर दिए गए। भाजपा सरकार आदिवासी हितैषी न होकर, आदिवासी विरोधी है। 


No comments:

Post a Comment

Pages