Breaking

10 August 2023

गंगा जमुना स्कूल के धर्मांतरण मामले में फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क


 दमोह। हिंदू छात्राओं को हिजाब, धर्मांतरण और बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने  के मामले में चर्चा में आए गंगा जमुना स्कूल के  अधिकांश सदस्य फरार चल रहे हैं और अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  इसलिए अब इनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है। दमोह एसपी  के द्वारा नोटिस जारी करते हुए इन आरोपियों की संपत्ति कीकुर्की करने की जानकारी दी है।

 हिजाब मामले में यह स्कूल चर्चा में आया था उसके बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर जांच की गई और स्कूल प्रबंधन के 11 सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया था।  इस मामले में तीन आरोपी वर्तमान में जेल में है एवं प्रबंधन के सभी सदस्य फरार चल रहे हैं। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है इसलिए उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।

एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि एसपी सुनील तिवारी के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई है।  उनके द्वारा धारा 82, 83 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं और कोतवाली टीआई को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages