Breaking

03 August 2023

चित्रकूट में मंदाकिनी उफान पर, घर-घाट डूबे


 चित्रकूट।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम की पवित्र नदी मंदाकिनी उफान पर आ गई है। जिसके चलते नदी के रामघाट, भरत घाट की दुकानों के अंदर पानी भर गया है। साथ ही यूपी एमपी दोनो ही क्षेत्रों के गंगा आरती स्थल पानी में डूब गए हैं। 

गौर तलब है कि बीते दिन बुधवार सहित बीती रात भर सतना जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश के चलते मंदाकिनी नदी अचानक उफान पर आ गई।जिसके कारण स्थानीय लोगों को सम्हलने तक का मौका नहीं मिला। और बाढ़ का पानी लोगों के घरों,दुकानों में जा घुसा।अचानक आई बाढ़ के बाद यूपी और एमपी दोनो ही क्षेत्रों का प्रशासन अलर्ट मोड पर है।प्रशासन द्वारा लोगो को अपना सामान समेट कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है। चित्रकूट स्थित आरोग्यधाम के पास बनी पुलिया पर आवागमन रोकने  एहतियातन पुलिस बल को तैनात किया गया है।एमपी चित्रकूट नगर परिषद स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सहायक अधिकारी प्रभात सिंह गहरवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पानी धीमी गति से ही सही,लेकिन अभी भी लगातार बढ़ रहा है।नगर परिषद सहित पुलिस पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैद है।


No comments:

Post a Comment

Pages