Breaking

30 September 2023

लाड़ली बहना के खाते में आएंगी दोगुने से भी अधिक खुशियां

 तीन अक्टूबर से एक हजार की जगह 1250 रुपए मिलेंगे


कुछ समय बाद बहनों के खाते में तीन हजार आएंगे 



भोपाल। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार ने जहां एक ओर नारी शक्ति वंदन कानून बनाया, वहीं राज्य सरकार महिला हितकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर रही है। डबल इंजन की मध्यप्रदेश सरकार ने इसी क्रम में बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की धनराशि बढ़ाने की घोषणा की है। तीन अक्टूबर से लाभार्थी बहनों के खाते मे एक हजार नहीं बल्कि 1250 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। जल्द ही राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना की इस लाभ राशि को तीन हजार रुपए करने की योजना बना रही है। योजना से मध्यप्रदेश की 1.31 करोड़ बहनें लाभान्वित होगीं। कुछ समय पहले ही सरकार ने योजना के दायरे में अविवाहित बहनों को भी शामिल किया, जिससे लाड़ली बहना योजना का परिवार और भी विस्तृत हो गया है। 

अब किसी पर आश्रित न रहना प्यारी बहना

मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त करने के अपने वायदे के हर मोर्च पर खुद को साबित कर रही है। महिला की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते हुए अब लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाया जा रहा है। तीन अक्टूबर से लाभार्थी बहनों के खाते में 1250 रुपए जमा किए जाएंगे। इस धनराशि से बहनें अपनी रोजमर्रा की छोटी बड़ी जरूरतों को खुद पूरा कर सकेंगी। उन्हें किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। कुछ समय पहले तक इस योजना में केवल विवाहित, तलाकशुदा या परित्यक्ता या पति द्वारा छोड़ी गई बहनों को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब 21 साल की अविवाहित बहनें भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से अब तक 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं। पिछले तीन माह में 3600 करोड़ रुपए की राशि बहनों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। योजना का दायरा बढ़ने से लाड़ली बहना का परिवार अब 1.31 करोड़ बहनों का हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages