Breaking

11 September 2023

बीएमसी की बैठक को लेकर कांग्रेस का हंगामा

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष जकी ने लोक महत्व के दो प्रश्न उठाए। पहला प्रश्न लाड़ली बहना योजना की राशि किन मदों से खर्च करने समेत आवंटन आदि से जुड़ा था। इस पर महापौर मालती राय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के हित में लाड़ली बहना योजना शुरू की है। भोपाल में 2 लाख 83 हजार से अधिक महिलाएं योजना का लाभ उठा रही हैं। इससे महिलाएं आर्थिक रूप सशक्त हुई है। प्रश्न के उत्तर दिए जाने के दौरान विपक्ष ने हंगामा कर दिया। इसके चलते अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि राशि के लिए कलेक्टर को पत्र लिख दिया गया है। शासन से निगम को राशि मिल जाएगी।.नेता प्रतिपक्ष जकी ने कर्मचारियों के नियमित नहीं किए जाने का दूसरा प्रश्न पूछा। महापौर ने इस प्रश्न का जवाब लिखित में दिया।

 पिछले पांच बार से लगातार परिषद की यही हालत बनी। इस बार भी महापौर और भाजपा पार्षदों के रवैया के चलते विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हालांकि नामकरण के एजेंड़े पर मोहर लग गई लेकिन पार्षदों के सवालों के जवाब का सिलसिला खत्म नहीं हुआ। उन्हें भी इंतजार था कि परिषद में जवाब मिल जाएगा लेकिन हंगामा के बीच परिषद की कार्रवाई खत्म हो गई।

No comments:

Post a Comment

Pages