ग्वालियर। ग्वालियर में खेती किसानी करने वाले किसान ने अपनी गाड़ी के अंदर बैठकर परिजनों के सामने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने की वजह घरेलू विवाद होना बताया जा रहा है. किसान ने मरने से पहले परिवार के लोगो को कॉल कर आत्महत्या कर लेने की बात कही थी। इसके बाद परिजन उसे तलाशते हुए पहुंचे थे. वही पुलिस ने मृतक के सबको पोस्टमार्टम हाउस भेज कर घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर शहर के थाटीपुर स्थित इंदिरा नगर में रहने वाले 50 साल के अरुण सिंह तोमर मुरैना के भांसल गांव में खेती किसानी का काम करते थे. आज अरुण तोमर का घर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था तो वहां नाराज होकर अपनी कार लेकर घर से बाहर चले गए। जब वहां कई घंटों वापस नहीं लौटे तो परिजनों को डर लगने लगा। तभी किसान ने परिवार के लोगों को व्हाट्सएप कॉलिंग कर आत्महत्या करने की बात कही जिससे परिजन और डर गए और उन्होंने किसान की तलाश की तभी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वीसी बंगले के पास गोविंदपुरी चौराहे पर परिजनों को अरुण तोमर गाड़ी से जाते हुए दिखे उन्होंने उनको रोकने का प्रयास किया पर गाड़ी नहीं रोकी. लेकिन चौराहे पर रेड सिग्नल होने के कारण उनको अपनी गाड़ी रोकना पड़ी. तभी परिजन गाड़ी के गेट के पास पहुंचे और गेट खोलने के लिए उनसे कहा. लेकिन उन्होंने गेट नहीं खुला और अपनी कमर से 32 बोर की पिस्टल निकाल कर उनके ही सामने गोली मार ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह गेट खोलकर उनको निकाल और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मर्ग कायम करते हुए पिस्टल को जप्त कर लिया है और घटना को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment