भोपाल युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमेन आकाश चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्तियां आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए की गई है सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने अपने प्रभार जिले में संगठन एवं क्षेत्रीय मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस और युवा कांग्रेस द्वारा जनहित में किए जा रहे आन्दोलन धरना प्रदर्शन और अन्य जन सरोकार से संबंधित कार्यक्रमों को मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाना की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई एवं निर्देशित किया है की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी उनके द्वारा किये कार्यों से प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यालय को नियमित अवगत करवाते रहेंगे
चौहान ने कहा कि श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की हर एक इकाई, मोर्चा एवं संगठन का प्रत्येक कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी सक्रियता के साथ प्रदेश में व्याप्त जन समस्याओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है जिसमे प्रदेश युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है जब आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है तो हम सभी को मजबूती के साथ जनता की इस लड़ाई में कंधे से कन्धा मिला कर चलना होगा ताकि प्रदेश की त्रस्त हो चुकी जनता को भाजपा सरकार के अत्त्याचारो से जल्द मुक्त करवाया जा सके ।। इसी लक्ष्य प्राप्ति हेतु युवा कांग्रेस मिडिया विभाग ने तत्काल प्रभाव से पांच प्रदेश समन्वयक के पद पर इंजीनियर साहिल सिंह राजपूत,*राघवेंद्र दत्त तिवारी( रघु )*अभिग्यान शुक्ला*,*वासुदेव शास्त्री(भारत यात्री)*,*अभिषेक सिंह सिकरवार* को नियुक्त किया है ।
No comments:
Post a Comment