भोपाल। भाजपा ने विदिशा और गुना दो सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने विदिशा से मुकेश टंडन को उम्मीदवार बनाया है, वही गुना सीट से पन्ना लाल शाक्य को मैदान में उतारा है।इसी के साथ भाजपा ने 230 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे बात ये है कि नामांकन के लिए केवल एक दिन बचा है, क्योंकि आज 29 अक्टूबर को रविवार के चलते नामांकन नहीं भरे जाएंगे, अब सीधे सोमवार को ही नामांकन भरा जायेगा।
29 October 2023
Home
बीजेपी के विदिशा से टंडन और गुना- से शाक्य प्रत्याशी घोषित
बीजेपी के विदिशा से टंडन और गुना- से शाक्य प्रत्याशी घोषित
भोपाल। भाजपा ने विदिशा और गुना दो सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने विदिशा से मुकेश टंडन को उम्मीदवार बनाया है, वही गुना सीट से पन्ना लाल शाक्य को मैदान में उतारा है।इसी के साथ भाजपा ने 230 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे बात ये है कि नामांकन के लिए केवल एक दिन बचा है, क्योंकि आज 29 अक्टूबर को रविवार के चलते नामांकन नहीं भरे जाएंगे, अब सीधे सोमवार को ही नामांकन भरा जायेगा।
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About ranga-billa.com
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment