Breaking

02 June 2022

दो चरणों में होंगे नगरीय निकाय चुनाव

 

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections) के लिए सूचना 11 June काे जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया 18 July तक संपन्न हो जाएगी। कुल 345 से अधिक नगरीय निकायों के चुनाव (election) दो चरणों में संपन्न होंगे।

दोनों ही चरणों के लिए नामांकनपत्र दाखिले का कार्य 18 जून तक होगा। यह कार्य सूचना जारी होने के साथ ही 11 जून से प्रारंभ हो जाएगा। 20 जून को नामांकनपत्रों की जांच होगी और 22 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages