Breaking

02 June 2022

छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव: एक नामांकन रद्द, दो सीटों के लिए दो उम्मीदवार बचे

 

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की दो राज्यसभा सीटों (Rajyasabha seat) के लिए हो रहे चुनाव (election) के लिए नामांकन पत्रों की आज हुई जांच में एक नामांकन (Nomination) रद्द हो गया। इसके बाद दो सीटों के लिए दो उम्मीदवार ही शेष रह गए हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस (congress) की ओर से पूर्व सांसद एवं मंत्री राजीव शुक्ला (Rajeev shukla) तथा पूर्व सांसद श्रीमती रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) के दाखिल किए गए नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाए गए। जबकि जनता कांग्रेस (Janta congress) की ओर से पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक डा.हरिदास भारद्धाज (Dr Haridas Bhardwaj) द्वारा दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद रद्द कर दिया गया। नियमों के मुताबिक राज्यसभा नामांकन (Rajyasabha nomination) के लिए 10 विधाय़कों के समर्थन की आवश्यकता होती है,जबकि भारद्धाज (Bhardwaj) को तीन का ही समर्थन प्राप्त था।

No comments:

Post a Comment

Pages